शिवपुरी। जिले के करैरा थाना क्षेत्र के ग्राम सुनारी में फरियादी सीमा पत्निी सुदामा बरार उम्र 24 वर्ष की शिकायत पर उसके पति सुदामा सहित सास गुड्डी बाई और नंद वंदना के विरूद्ध भादवि की धारा 498 के तहत दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज किया गया है अभी किसी भी आरोपी की गिर तारी नहीं हुई है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी सीमा ने करैरा थाने में आकर रिपोर्ट लिखाई कि दहेज के लिए उसके पति सास और नंद आये दिन प्रताडि़त करते हैं तथा उसके द्वारा दहेज की मांग की पूर्ति न किये जाने पर मारपीट की जाती है तथा घर से निकालने की धमकी दी जाती है। इस रिपोर्ट के बाद पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध मामला दर्ज कर जांच सुरू कर दी है।