शिवपुरी। खनियाधाना नगर से एक किमी दूर कुएॅ में एक 18 वर्षीय युवक की चोटिल लाश बरामद हुई है। लाश के गले में बडा पत्थर बॉधकर पटका गया है। यह मामला प्रथम दृष्टया ही हत्या का प्रतीत हो रहा है।
जिस युवक की लाश मिली है वह खनिंयाधाना के वार्ड 3 का निवासी राजेश कुशवाह था जो कि गत शनिवार से अपने घर से रहस्यमय ढंग से जब इसकी लाश को निकाला तो लाश बुरी तरह सडी गली मिली।
जानकारी के अनुसार खनियाधाना के वार्ड क्रंमाक 3 तहसील क्षेत्र निवासी संग्राम सिंह कुशवाह का बेटा राकेश कुशवाह गत शनिवार को अपने घर से गायब हो गया।
इसके गायव होने पर उसके घरवाले यहॉ वहॉ रिस्तेदारियों में इसे तलासते रहे और जानकारों से टोने टोटके करवाने में उलझे रहे। आज खनियांधाना से 1 किमी दूर पचरा के पास स्थित कुएं में एक लाश पडी होने की सूचना मिली ।
पुलिस जव पहुंची और लाश को कुएं से निकाला गया तो उसके गले में बडा पत्थर बंधा मिला और मृतक के शरीर पर कुल्हाडी जैसे कई चोट के निशान भी थे। मामले की जानकारी देते हुये बताया गया है कि प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का प्रतीत होता है।
पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है। मृतक का मोवाइल उसके घर पर ही मिला है। मृतक के परिजनो का भी कहना है कि राजेश की किसी ने हत्या कर उसकी लाश को कुएॅ में फैका है।