शिवपुरी। बदरवास थाना क्षेत्र के ग्राम लिलवारा में बीती रात्रि बारातियों ने दुल्हन के चाचा की जमकर धुनाई लगा दी। उक्त विवाद उस समय हुआ जब दुल्हन का चाचा बारात में डांस करने पहुंचा जहां बारातियों ने उसे डांस करने से रोक दिया।
जिसे लेकर दुल्हन के चाचा ने विरोध कर दिया और उसका खामियाजा उसे उठाना पड़ा। घायल को आस सुबह उसके परिजन अस्पताल में लेकर आये जहां उसका इलाज जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम लिलवारा में रहने वाले रतिराम आदिवासी की पुत्री धर्मो आदिवासी का विवाह ग्राम चिटौरी के पप्पू आदिवासी के साथ तय हुआ था। और बारात लिलवारा पहुंची रात्रि में बारात जब बधू के दरबाजे पर जा रही थी उस समय डीजे की धुनों पर बाराती थिरक रहे थे।
यह देख वधू के रिश्ते में लगने वाले चाचा भुज्जी पुत्र मिश्री आदिवासी भी बारात का आनंद उठाने बारात में पहुंच गए और उन्होंने डांस करना शुरू कर दिया। तभी कुछ बारातियों ने उन्हें डांस करने से रोक दिया।
जिस कारण भुज्जी आदिवासी का विवाद बारातियों से हो गया और बारातियों ने भुज्जी की जमकर मारपीट कर दी। जिसे घायल अवस्था में उसे परिजन बदरवास लेकर आये जहां से चिकित्सकों ने उसे शिवपुरी रैफर कर दिया।