शिवपुरी। अभी-अभी खबर आ रही है कि कोतवाली में पदस्थ एएसआई राकेश जादौन सर्किट हाउस रोड़ पर निर्माणाधीन सड़़क पर खुले पड़े चे बर ढक्कन से टकरा गए। जिससे उनका सर फट गया और चेहरे, शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सर्किट हाउस रोड़ पर पिछले ल बे समय से सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। जहां पूरी सड़क को खोद दिया गया है। ऐसी स्थिति में सड़क के बीचों बीच बने सीवर के चे बर बाहर निकल आये हैं।
आज सुबह लगभग 11 बजे कोतवाली में पदस्थ एएसआई राकेश सिंह जादौन अपने घर से कोतवाली के लिए सर्किट हाउस रोड़ से गुजर रहे थे। तभी एडवोकेट जगदीश शर्मा के निवास के सामने टूटी अवस्था में पड़े एक चे बर के ढक्कन से श्री जादौन की बाईक टकरा गई।
जिससे मोटरसाइकिल पर सवार श्री जादौन सड़क पर गिर गए जिससे उनके चेहरे पर गंभीर चोटें आ गई। घटना होते देख आसपास के लोगों ने डायल 100 को मौके पर बुलाया जहां पुलिस कर्मियों ने घायल एएसआई को अस्पताल पहुंचाया।