शिवपुरी। आज शिरवपुरी में कई कार्यक्रमो में शामिल होने आए भारत सरकार के इस्पात मंत्री और ग्वालियर के सासंद नरेन्द्र सिंह तोमर ने प्रेस के सवालो के ऐसे जबाब दिए कि प्रेसकर्मीयों को उनके सामान्य ज्ञान पर बड़ा आश्र्च हुआ कि कैसे खबर बनाए।
आज सर्किट हाऊस में पत्रकार वार्ता में शिवपुरी की प्रेस ने आज मप्र का सबसे बडा सवाल पूछा कि मप्र के गृहमंत्री बाबूलाल की महिला के साथ गंदी हरकत पर इस्तीफा देना चाहिए कि नही क्यो कि भाजपा संस्कारो की बात करती है।
इस सबाल के जबाव पर नरेन्द्र सिहं तोमर ने कहा में ऐसे किसी भी मामले से अनभिज्ञ हुं और मुझे नही जानकारी आप क्या बात कर रहे हो। दूसरा सवाल उत्तराखंड के राजनीतिक घटनाक्रम पर किया ।
यहां इस सवाल तोमर ने सुना नही कि इसको भी वह हवा में उछाल दिया कि जब उत्तराखंड में पानी की कमी आ सकती है तो शिवपुरी में क्यो नही...........में अधिकारियों से इस मामले में चर्चा करता हुॅ।
अब आप ही समझ लो नरेन्द्र सिंह तोमर का समान्य ज्ञान कमजोर है यह इस गंदी हरकत के सवाल पर और ज्यादा तूल नही देना चाहते। पार्टी ने गाईड-लाईन जारी कर दी हो कि इस घटना को भूल जाआ ओर इस पर कोई प्रतिक्रिया नही देनी है।