शिवपुरी। म.प्र.शासन के गृहमंत्री बाबूलाल गौर द्वारा गत दिवस महिलाओं के साथ गई अभद्रता को लेकर आम आदमी पार्टी शिवपुरी ने इसका विरोध किया है।
यहां जिला संयोजक एड.पीयूष शर्मा ने खुले शब्दों में भाजपा सरकार के गृहमंत्री बाबूलाल गौर से इस्तीफा मांगा और कहा कि इस तरह की घटना यह प्रदर्शित कर रही है कि किस प्रकार से सत्ता के मद में चूर होकर भाजपाई जनमानस की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है।
ऐसे में जनता के साथ इस तरह की बदसूलकी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। श्री शर्मा ने बताया कि भोपाल में जब इस घटना का विरोध आप पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष अक्षय हुंका व उनकी टीम ने किया तो पुलिस ने बल प्रयोग कर उन्हें खदेड़ा और एकांत क्षेत्र में ले गए।
यह निंदनीय घटना है आम आदमी पार्टी इस तरह की घटनाओं के विरोध में आन्दोलन करने को विवश है और शीघ्र ही पार्टी स्तर पर इस मुद्दे को आगे लाकर विशाल आन्दोलन चलाया जाएगा। इसके साथ ही पुलिस जिस प्रकार से महिलाओं को पकड़कर ले जा रही थी वह दर्शाता है कि भाजपा में महिलाओं का स मान नहीं अपमान किया जाता है सरेआम महिलाओं का हाथ पकड़ कर उन्हें ले जाना उनके अधिकारों का हनन है।