शिवपुरी। नगर में शांति सुरक्षा बनाए रखने की खातिर स्थानीय पुलिस थाना परिसर में बीते रोज पुलिस पब्लिक जनसंवाद का कार्यक्रम आयोजित किया गया। पुलिस अधीक्षक मोह मद यूसुफ कुर्रेशी के सानिध्य में चले इस कार्यक्रम में बड़ी सं या में स्थानीय लोगों ने भाग लिया तथा अपनी समस्याएं बताईं।
जनसंवाद कार्यक्रम में एसपी श्री कुर्रेशी ने कहा कि आम आदमी को पुलिस से डरने की जरूरत नहीं है। पुलिस आप लोगों की रक्षा सुरक्षा के लिए है। आप लोगों के सहयोग से क्षेत्र में होने वाले अपराधों और अपराधियों पर काबू पाया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि हेलमेट के बिना अक्सर वाहन चालकों की मौत हो जाती है। इसलिए दो पहिया वाहन चालकों को हमेशा हेलमेट लगाकर वाहन चलाना चाहिए। सरकार द्वारा जो भी नियम बनाए जाते हैं वह जनसुरक्षा के लिए होते हैं पुलिस के लिये नहीं। पुलिस तो मात्र शासन नीतियों एवं निर्देशों का पालन कराकर जनसुरक्षा हेतु कार्य करती है।
उन्होंने जन संवाद में उपस्थित पुलिस स्टाफ के लोगों पुराने थाने के पास स्थित बैंकों व गणेश बाजार में होने वाले ट्रेफिक जाम की समस्या का स्थाई हल ढूंढने के निर्देश दिए। नगर के दोनों पैट्रोल पंपों एवं सर्वाधिक भीड़भाड़ वाले लोढ़ीमाता मंदिर में लगे सीसी टीवी कैमरे शीघ्र दुरूस्त करने तथा नरवर दुर्ग की सुरक्षा व्यवस्था की निरंतर मानीटरिंग करने की बात भी कही।
इसके साथ ही पुलिस अधिकारियों को नगर में अवैध शराब बिक्रीए सट्टाए जुआए व नगर में उत्पाद मचाने वाले शराबियों के खिलाफ स त कार्रवाई की निर्देश दिए। पुलिस पब्लिक जनसंवाद कार्यक्रम में शब्बीर खान, कांग्रेस नेता साबिर खान, डॉ. कालूराम, गणेश, सूरजसिंह, कैलाश कुशवाह, हनुमंतसिंह सहित नरवर एवं मगरौनी पुलिस कर्मी मौजूद रहे।