शिवपुरी। थाना कोतवाली क्षेत्र में आरकेपुरम में अज्ञात चोरों ने एक भवन को निशाना बनाया और उसमें प्रवेश कर घर की खाना-तलाशी ली। जिस पर लगभग 32 हजार रूपये के सोने-चांदी के जेवरात सहित नगदी पर अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर दिया। घटना के बाद पीडि़त ने पुलिस थाना पहुंचकर अज्ञात चोर के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कराया।
थाना कोतवाली में आरकेपुरम निवासी महिला गीता पत्नि बाबूलाल शाक्य उम्र 45 वर्ष ने शिकायत दर्ज कराई कि बीती 15 अप्रैल को उसके घर में अज्ञात चोरों ने प्रवेश किया ओर आधी रात को भवन का ताला तोड़कर घर में रखे सेाने-चांदी के जेवरात व नगदी पर हाथ साफ कर दिया।
लगभग 32 हजार रूपये की चोरी कर अज्ञात चोर फरार हो गए। घटना की जानकारी पीडि़त महिला गीता बाई को लगी तो वह पुलिस थाना कोतवाली पहुंची और अज्ञात चोरों के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध कराया। पुलिस ने मामले की विवेचना उपरांत गत दिवस अज्ञात चोर के विरूद्ध अप.क्रं.358/16 पर धारा 457,380 ताहि के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है।