शिवपुरी। सुरवाया थाना क्षेत्र के ग्राम करई के पास कल दोपहर खनियांधाना से आ रहे। युवक की बाइक डिवार्ईडर से टकरा गई। बाइक चला रहा विजय गुप्ता और पीछे बैठा युवक नीरज जैन गंभीर रूप से घायल हो गए।
जिन्हें 108 ए बूलेंस की सहायता से शिवपुरी लाया जा रहा था तभी रास्ते में विजय ने दम तोड़ दिया। इस मामले को पुलिस ने मामले को संज्ञान में ले लिया है।
विजय पुत्र शंकरलाल गुप्ता उम्र 35 वर्ष निवासी नवाब साहब रोड़ अपनी बाइक क्रमांक एमपी 33 एमबी 5750 से अपने मित्र नीरज पुत्र सूरज जैन निवासी कमलागंज को लेकर खनियांधाना गया हुआ था कल दोपहर दोनों युवक खनियांधाना से शिवपुरी वापस लौट रहे थे तभी ग्राम करई के पास बाइक अनियंत्रित होकर डिवाईडर से टकरा गई।
जिससे दोनों युवक सड़क पर गिर गए और उनके सिर पर शरीर के अन्य गंभीर चोटें आई। यह जानकारी तुरंत ही वहां से गुजर रहे लोगों ने 108 ए बूलेंस को दी। सूचना पाते ही ए बूलेंस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को उठाकर शिवपुरी के लिए रवाना हो गई। इसी दौरान रास्ते में विजय पुत्र शंकरलाल गुप्ता ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया जबकि नीरज की हालत गंभीर बनी हुर्ई है।