शिवपुरी। मायापुर थाना पुलिस ने आज सुबह ग्राम बघरबारा में छापामार कार्यवाही करते हुए एक दुकान से शराब का अवैध जखीरा बरामद किया है। वहीं एक शराब तस्कर गिर तार कर लिया है और आरोपी के खिलाफ 34 (2)आबकारी एक्ट का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक मो. युसुफ कुर्रेशी को सूचना प्राप्त हुई कि मायापुर के ग्राम बघरबारा में एक युवक अपनी दुकान में शराब का अवैध जखीरा रखे हुए जिसकी वह तस्करी करता है इस सूचना पर एसपी कुर्रेशी ने पिछोर एसडीओपी को कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया।
जिस पर श्री तोमर ने मायापुर थाना प्रभारी सुरेश शर्मा को टीम गठित कर कार्यवाही के लिए बताये गए स्थान पर मायापुर थाना प्रभारी सुरेश शर्मा ने अपनी टीम के साथ छापामार कार्यवाही की और वहां से 400 क्वार्टर देशी प्लेन शराब के जप्त किये। जिसकी कीमत लगभग 20 हजार बताई गई है।
पुलिस ने दुकान मालिक केरन सिंह पुत्र इमरतलाल लोधी को गिर तार कर लिया है। जिसमें पूछताछ में बताया कि वह गांव में शराब को खपाने का कार्य करता है। शराब तस्कर को पकडऩे में थाना प्रभारी सुरेश शर्मा सहित सहायक उप निरीक्षक आरपी शाक्य, प्रधान आरक्षक मुबीन उद्दीन की सराहनीय भूमिका रही।