धौरिया में भड़की आग, झुलसे युवक, मवेशी जिंदा जले

शिवपुरी। गोवर्धन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम धौरिया में आज अचानक आग भड़क जाने से भैंसे, बैल की मौत हो गई जबकि छपरा में रखा भूसा व घास भी जलकर नष्ट हो गया। इस आगजनी की घटना से लगभग 3 लाख रूपए का नुकसान बताया जा रहा है। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आगजनी का मामला दर्ज कर लिया है। 

जानकारी के अनुसार आज दोपहर ढाई बजे के करीब धौरिया गांव में अचानक आग भड़क गई जिससे श्रीकृष्ण के मकान के समीप बने गैंत में छपरा में बंधे तीन भैंस, दो बैंल, एक गाय, पंप इंजन, पानी के पाईप सहित लगभग ढाई लाख रूपए का सामान जलकर राख हो गया। 

वहीं मनीराम धाकड़ घास और एवं भूसा जल गया जिससे लगभग 40 हजार नुकसान होना बताया जा रहा है। वहीं प्रकाश धाकड़ बैलगाडी और भूसा 20 हजार सामान जलकर नष्ट हो गया है। 

बताया जाता है कि इस आग को बुझाने का प्रयास कर रहे गोपाल जाटव, सोनू धाकड़ आग बुझाने में स्वयं झुलस गये। लेकिन टेंकरों से पानी डालकर आग पर कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।