शिवपुरी। समाजसेवा में अग्रणी संस्था भारत विकास परिषद की जनरल बॉडी की मासिक बैठक कोचेटा निवास पर संपन्न हुई। इस बैठक में नये सदस्यों के साथ-साथ दायित्व ग्रहण समारोह संबंधित मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक का संचालन अध्यक्ष अभय कोचेटा द्वारा किया गया।
जानकारी देते हुए संस्था सचिव संजीव जैन ने बताया कि भारत विकास परिषद अपने आगामी कार्य योजना के लिए प्रतिमाह बैठक का आयोजन करता है जिसके अंतर्गत संस्था की प्रथम बैठक पुनीत भांडावत के निवास स्थान पर संपन्न हुई थी।
जहां तात्याटोपे बलिदान दिवस, नवसंवत्सर एवं प्याऊ के उद्घाटन संबंधी चर्चा हुई जिसे समय के साथ पूर्ण किया गया। विगत दिवस संस्था की दूसरी बैठक अभय कोचेटा के निवास स्थान पर संपन्न हुई। इस बैठक में दायित्व ग्रहण समारोह संबंधी कार्यक्रम विचार विमर्श हुआ, साथ ही संस्था में नये सदस्यों के जो प्रस्ताव आये उन पर भी संस्था ने अपनी सहमति दी। बैठक में महिला एवं पुरुष सहित 25 से अधिक सदस्यों ने हिस्सा लिया।