शिवपुरी। लोकतंत्र में सबसे शीर्ष संस्था प्रधानमंत्री एवं सबसे बुनियादी संस्था सरपंच है। लोकतंत्र की बुनियादी ईकाई मजबूत होना बहुत आवश्यक है, तभी शीर्ष संस्था मजबूत हो पाएगी। ग्रामीणजन शासन के साथ मिलकर अपनी पंचायत को मजबूत बनाए।
उक्त उद्गार आज करैरा नगर की जनपद पंचायत प्रांगण में पंचायती राज्य दिवस के अवसर पर समारोह कार्यक्रम केन्द्रीय इस्पात एवं खनन मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने मु य अतिथि के रूप में व्यक्त किए।
कार्यक्रम में कलेक्टर राजीव दुबे, पोहरी क्षेत्र के विधायक प्रहलाद भारती, म.प्र.राज्य पशुधन एवं कुक्कुट विकास निगम के अध्यक्ष मुंशीलाल, भाजपा जिला अध्यक्ष सुशील रघुवंशी, जनपद पंचायत करैरा अध्यक्ष श्रीमती वती आदिवासी, पूर्व विधायकगण रणवीर सिंह रावत, ओमप्रकाश खटीक, देवेन्द्र जैन, रमेश प्रसाद खटीक, वीरेन्द्र रघुवंशी, पूर्व मंत्री भैया साहब लोधी, पुलिस अधीक्षक यूसुफ कुर्रेशी, अपर कलेक्टर श्रीमती नीतू माथुर, जिला पंचायत के मु य कार्यपालन अधिकारी डी.के.मौर्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार सिंह, अनुविभागीय दण्डाधिकारी करैरा संजीव जैन सहित बड़ी सं या में जनसामान्य, अधिकारीगण उपस्थित थे।
केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि 24 अप्रैल पंचायती राज्य दिवस एक बहुत ही ऐतिहासिक क्षण है, जिसमें हम सभी लोग साथ है। उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि अपने गांव को आगे लाए, पंचायत को मजबूत बनाए।
उन्होंने वहां उपस्थित समस्त गणमान्य नागरिकों को जमशेदपुर (झारखण्ड) में आयोजित प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम मन की बात का प्रसारण देखने की अपील की। इस मौके पर पंचायती राज्य दिवस के अवसर पर उन्होंने समस्त संस्थाओं के प्रतिनिधियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण कर किया गया। इस दौरान जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती वती आदिवासी ने मु य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर पंचायती राज्य दिवस की शुभकामनाएं दी।