शिवपुरी। करैरा थाना क्षेत्र में फोरलेन हाईवे पर कस्बे के मंडी क्षेत्र में मंगलवार की सुबह एक ट्रैक्टर डिवाइडर पर चढकर अचानक पलट गया। जिससे ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ट्रैक्टर में सवार दूसरा युवक इस हादसे में सकुशल बच गया। पुलिस ने मामले की विवेचना शुरु कर दी है।
ट्रैक्टर चालक बल्लू परिहार निवासी कांकर ट्रैक्टर लेकर ग्राम कांकर से झांसी की तरफ जा रहा था। तभी सुबह फोरलेन हाईवे पर मंडी क्षेत्र में बीच सड़क पर बने डिवाइडर पर ट्रैक्टर अचानक चढ गया और असंतुलित होकर पलट गया।
इस घटना में ट्रैक्टर के नीचे दबकर चालक बल्लू परिहार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं ट्रैक्टर में सवार अन्य युवक इस घटना में बाल बाल बच गया। प्रत्यक्षदर्शियों को कहना था कि ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गया और ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर के साथ घिसटता चला गया। जिससे उसकी मौत हो गई।