शिवपुरी। लोकसभा में मंगलवार को कांग्रेस के मुख्य सचेतक और गुना सांसद सिंधिया ने पिछले दिनों हुई श्रीनगर के एनआईटी में जम्मू-कश्मीर की पुलिस द्वारा छात्रों की पिटाई का मुद्दा लोकसभा में उठाया।
सिंधिया ने कहा कि सरकार को उत्तर देना चाहिए कि एनआईटी श्रीनगर में तिरंगा कब लहराया जाएगा वो कौन सा दिन होगा जब इस संस्थान की फैकल्टी में व्याप्त असंतुलन को दूर किया जाएगा। मंगलवार को सिंधिया जन संपर्क ने इस संबंध में एक प्रेस नोट रिलीज कर जानकारी दी।
सिंधिया ने कहा कि आश्चर्यजनक है कि जो लोग यहां राष्ट्रवाद पर प्रवचन करते हैं उन्हीं के शासन में आज एनआईटी श्रीनगर में तिरंगा फहराना अपराध हो गया है कश्मीर घाटी में तिरंगा फहराने वाले छात्रों की निर्ममता से स्थानीय पुलिस द्वारा पिटाई की जाती है। एक विद्यार्थी पर तो 16 बार लाठी बरसाई जाती जिसके चलते उस को सर्जरी करनी पड़ी।