शिवपुरी। शहर पोहरी रोड स्थित प्राईवेट बस स्टैंड पर आज शाम 5 बजे बस स्टैंड के स्टैंड ठेकेदार ने एक मासूम के साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार शहर के गायत्री कॉलोनी निवासी शुभम पुत्र मुन्नालाल शर्मा उम्र 16 वर्ष शाम 5 वजे के लगभग अपने ट्रक को बैक कराने बस स्टेण्ड मेें ले गया था। जहॉ पर बस स्टेण्ड के ठेकेदार के कर्मचारी लादेन रावत बस स्टेण्ड में ट्रक आने के एबज में दौ सौ रूपये की मॉग करने लगा। जब शुभम ने कहा कि में तो ट्रक को बैक कराने आया हूॅ। यहॉ खडा नही करना तो पैसे किस बात के दूॅ ।
इस बात को लेकर दोनो में विवाद हो गया। ठेकेदार के कर्मचारी ने उक्त घटना की सूचना ठेकेदार को दी। ठेकेदार ने जयसिंह रावत को बस स्टेण्ड पर भेज दिया। जहॉ पर जय सिंह ने लादेन रावत के साथ मिलकर शुभम की कुटाई कर दी।
पुलिस ने शुभम की रिपोर्ट पर आरोपी लादेन रावत, जयसिंह रावत निवासी सिंहनिवास के खिलाफ धारा 323,294,506,34 ताहि के तहत मामला दर्ज कर लिया है।