कोलारस। जिले के कोलारस तहसील में ग्राम बैरसिया कॉलोनी आदिबासी जनसुनवाई में पहॅुचे जहॉ आदिवासीयो ने ज्ञाापन देते हुए कहा कि सहाब हम पिछले कुछ समय से पीने का गन्दा पानी पीने को मजबूर है। इसकी कई बार शिकायत की लेकिन आज तक कोई सुनवाई नही हो रही सहाब हम गन्दे पानी पीने को मजबूर है।
आदिवासियों ने आरोप लगाते हुए जनसुनवाई में एसडीएम को आवेदन देते हुए कहा है कि हम को पीने का शुद्व पानी नसीब नही हो रहा है हम गंदा पानी पीने को मजबूर है।
हमारे कोलारस संवाददाता से बात करते हुए आदिवासियों ने कहा कि इससे पूर्व हम विधायक रामसिंह यादव की जनसुनवाई में पानी की समस्या का आवेदन दिया था। विधायक ने वादा भी किया परन्तु हमारा काम नही हुआ।
गुस्से में क्रोधित आदिवासियो ने कहा कि नेता पहले तो वादे करते है और जितने की लिए एक-एक बोट भीख में मागंते हुए फिर रहे थे और आज हम अपनी समस्यो के निदान के लिए नेताओ से भीख रहे है।