शिवपुरी। बीते रोज दोपहर 2 बजे जगतपुर क्षेत्र की इन्द्रा कॉलोनी में विवाद की स्थिति मकान के बीच गली को लेकर निर्मित हो गई। विवाद इतना बड़ गया कि दो मुस्लमान परिवार गली को लेकर आपस में भिड़ गये और गाली गलौंच से लेकर मारपीट तक बात पहुंच गई।
जानकारी के अनुसार इन्द्रा कॉलोनी में रहने बाले मन्ना शाह एवं हफीज ाान के बीच दोपहर 2 बजे मकान के बीच गली को लेकर विवाद इतना गहरा गया कि दोनों परिवारों के लोग आपस में िाड़ गये।
इस झगडे में हफीज के सिरपर गंभीर चोट आई है तथा मुन्ना शाह की बेटी को ाी चोट लगी है पुलिस द्वारा उक्त झगडे के मामले मेें क्रॉस मामला कायम कर धारा 323,294,506 बी के तहत प्रकरण पंजीकृत कर लिया है।