शिवपुरी। कोलारस से 3 कि. मी. की दूरी पर स्थित ग्राम मोहरा में रहने बाले रामबीर पुत्र हरीचरण ओझा की पत्नि रचना ओझा उम्र 22 वर्ष बीते 18 माह से ग्राम मोहरा से लापता हो गई थी।
रचना ओझा ग्राम सलौदा थाना पोहरी की निवासी है। मोहरा गांव में ससुराल है। यह दिनांक 06-11-14 को अपने दो बच्चों को लेकर कहीं चली गई। पति द्वारा पत्नि के गायब होने के बाद कोलारस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। परन्तु आज तक महिला का कोई पता नहीं चला ।