शिवपुरी। कोलारस के अध्यापक संयुक्त मोर्चा ने मुख्यमंत्री के नाम कोलारस एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें यह मांग रखी गई। जिनमें अध्यापक संवर्ग का शिक्षा विभाग में संविलियन किया जाए।
अध्यापक संवर्ग के लिए स्वैच्छिक स्थांतरण नीति अविलंब लागू कि जाये अध्यापक वर्ग को समूह बीमा योजना पेंशन परिवार परिवार पेंशन ग्रेज्युटी का लाभ दिया जाये। अध्यापको के आश्रितों के लिए अनुक पा नियुक्ति के नियमों को शिथिल किया जाए।
माननीय न्यालय के निर्णय अनुसार ए ई ओ की नियुक्ति की जाये। वरिष्ठ अध्यापक को प्रचार्य हा स्कूल बनाया जाये। अन्य कर्मचारियो की भांती अनुग्रह राशी 50 हजार की दी जावे। अतिथी शिक्षको को अनुभव के आधार पर संविदा शिक्षक बनाया जाये।
अन्य सभी मांगो केा लेकर मु यमंत्री के नाम ज्ञापन शौंपा गया। ज्ञापान शौंपने बालेा में पंचम सिंह राजपूत, राजकुमार भगत, मनोज करोटिया, अविनाश भार्गव, सुनील तोमर, श्रीमति सरिता पवन ब्लॉक् महिला मोर्चा, सुरेश भगत, गोपाल यादव, मुकेश मित्तल, श्रीलाल जाटव, योगेन्द्र सिंह डावर, मधसूदन सिंघल, आर एल ओझा सहित अनेक अध्यापक शामिल हुये।