शिवपुरी। कै.माधवराव सिंधिया के पदचिह्नों पर चलकर जनसेवा का कार्य उनके पुत्र सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा किया जा रहा है वह इस सेवाभावी परंपरा को आगे बढ़ाने का अनुकरणीय कार्य कर रहे है कै.माधवराव सिंधिया स्वास्थ्य सेवा मिशन का उद्देश्य है कि इस लाईफ लाईन में आने वाले हरेक रोगी को स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया जाए।
और आज 27 हजार से अधिक मरीजों जिसमें आंख, कान, मिर्गी, गला व अन्य रोग से पीडि़त थे उन्होनें लाभ लिया, इस परोपकार के कार्य में सामाजिक संस्थाओं व एनजीओ को भी आगे आना चाहिए जैसे लाईफ लाईन में इन सामाजिक संगठनों ने सहयोग प्रदान किया उसी प्रकार से अन्य जनसेवी कार्यों को किया जाए तो उसमें सभी की भागीदारी होगी।
पूर्व मंत्री एवं सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के अथक प्रयासों से संसदीय क्षेत्र के गरीब-निर्धन व हर तबके के लेागों को स्वास्थ्य सेवा का लाभ दिलाया जाए इसके लिए लाईफ लाईन एक्सप्रेस चलाई गई है।
मैं इस सेवा से सन् 1972 से जुड़ा है और जिनकी वजह से आज हम इस सेवा का लाभ ले रहे है ऐसे कै.माधवराव सिंधिया दुभागर््यवश हमें छोड़कर चले गए लेकिन उनके नाम को इस सेवा कार्य से जोड़कर सदैव अमर कर दिया गया।
उक्त वक्तव्य दिए कै.माधवराव सिंधिया स्वास्थ्य सेवा मिशन के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री व मुंगावली विधायक महेन्द्र सिंह कालूखेड़ा ने जो स्थानीय मंगलम् स्थित निराश्रित भवन में आयोजित लाईफ लाईन एक्सप्रेस सेवा के समापन समारोह को मु य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे।
इस दौरान मंचासीन अतिथियो में पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल, वरिष्इ कांग्रेस नेता अशोक सिंह यादव, जिलाध्यक्ष कांग्रेस रामसिंह यादव, करैरा विधायक शकुन्तला खटीक, नपाध्यक्ष मुन्ना लाल कुशवाह,मंगलम् सचिव राजेन्द्र मजेजी, कै.माधवराव सिंधिया स्वास्थ्य सेवा मिशन के नवनियुक्त सचिव श्री बेहरा जी, सिविल सर्जन डॉ.गोविन्द सिंह सहित दिल्ली के विशेषज्ञ चिकित्सक मंचासीन थे।
इन सभी चिकित्सकों को मु य अतिथि श्री कालूखेड़ा द्वारा उनके अभिनव सहयोग के लिए स्मृति चिह्न प्रदान कर स मानित किया। कार्यक्रम में स्वागत भाषण शहर कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धार्थ लढ़ा ने दिया। वहीं कार्यक्रम का संचालन राजेश बिहारी पाठक ने जबककि आभार प्रदर्शन लाईफ लाईन प्रभारी हरवीर सिंह रघुवंशी द्वारा व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक हरिबल्लभ शुक्ला, गणेश गौतम, नपं अध्यक्ष कोलारस रविन्द्र शिवहरे, जनपद उपाध्यक्ष बदरवास रामवीर सिंह यादव, श्रीप्रकाश शर्मा, पदम काका, पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता, विजय जैन, जनपद उपाध्यक्ष अशोक ठाकुर, सेवादल महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती ज्योति यादव, पूनम कुलश्रेष्ठ, कपिल भार्गव व अन्य कांगे्रसजन एवं अन्य नागरिक उपस्थित थे।