शिवपुरी। शासन के प्राथमिकता वाले कार्यक्रम ग्रामोदय से भारत उदय अभियान को गंभीरता से न लेने एवं पदीय दायित्वों के निर्वहन में गंभीर लापरवाही बरतने पर कलेक्टर राजीव दुबे द्वारा ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं उपयंत्री को तत्काल प्रभाव से शासन हित में निलंबित किए जाने के निर्देश दिए है।
ग्रामोदय से भारत उदय अभियान को गंभीरता से न लेने, पदीय दायित्वों के निर्वहन में गंभीर लापरवाही बरतने और ग्राम पंचायत भाटी में आयोजित ग्राम संसद में अनुपस्थित रहने पर ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी विकासखण्ड कोलारस श्री आर.के.निबोरिया को एवं जनपद पंचायत पोहरी के उपयंत्री श्री दिनेश शर्मा को तत्काल प्रभाव से शासन हित में निलंबित किया गया है।