शिवपुरी। केन्द्रीय इस्पात एवं खनन मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर 23 एवं 24 अप्रैल को शिवपुरी जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर 23 अप्रैल 2016 को प्रात: 10.30 बजे सर्किट हाउस में पार्टी कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे। दोपहर 12 बजे से पोहरी में कैंसर रोगियों के लिए नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का उद्घाटन करेंगे।
दोपहर 12.45 बजे से विभिन्न शासकीय कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। दोपहर 01 बजे ग्रामोदय से भारत उदय अभियान और अंत्योदय मेला में मु य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इसके उपरांत शाम 5 बजे पोहरी से शिवपुरी के लिए प्रस्थान करेंगे।
श्री तोमर 24 अप्रैल 2016 को प्रात: 10.30 बजे शिवपुरी से करैरा जाएगें। प्रात:11.30 बजे करैरा नगर पंचायत के कार्यक्रम में भाग लेंगे। दोपहर 02.20 बजे सिरसौद में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। अंत में शाम 05 बजे सिरसौद से झांसी के लिए प्रस्थान करेंगे।