शिवपुरी-नगर में हनुमान जयंती का उत्सव आज बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। भीषण गर्मी में भी हनुमान भक्त ना-नाप्रकार की सेवा गतिविधि, पूजा-अर्चना, सुन्दरकाण्ड व रामायण पाठ के साथ मनाया। शहर के हनुमान मंदिरों पर भक्तों का तांता अलसुबह से लगना शुरू हुआ जो कि देर शाम और रात्रि तक चलता रहा।
जिसमें शहर के श्री बांकड़े हुनमान मंदिर, खेड़ापति, चिंताहरण, मंशापूर्ण, बड़े हनुमान, पंचमुखी, माधवचौक स्थित हनुमानजी, श्रीपाताली हनुमान, बालाजी धाम मंदिर आदि सहित अन्य मंदिरों पर सुबह से ही भक्तजनों की श्रद्धा का सैलाब उमड़ा।
सकल मनोरथ पूरी करने वाले हैं हनुमान
हनुमान जयंती के अवसर पर आप पार्टी के विधानसभा पिछोर के सेक्टर प्रभारी खनियाधाना अवधेशपुरी गोस्वामी बताते हैं कि हनुमानजी रुद्र अवतार स्वरूप माने जाते हैं। सतयुग से कलयुग तक प्रथम चरण विशेष में हनुमानजी की आराधना सकल मनोरथ पूर्ण करने वाली हैं।
धर्मशास्त्र के अनुसार रुद्र तथा रुद्र अवतार की साधना विशेष दिन करने से इच्छित फल की प्राप्ति होती है। ज्योतिष शास्त्र में सूर्य, शनि तथा राहु के दोषों के निवारण के लिए हनुमान की आराधना विशेष मानी गई है। ग्रहों की अनुकूलता प्राप्त करने के लिए नि न राशि के जातक हनुमान जयंती पर इन उपायों का प्रयोग कर सकते हैं।
श्रीखेड़ापति मंदिर पर हुआ सुन्दरकाण्ड, लगा छप्पन भोग दरबार
नगर के श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर पर हनुमान जयंती के अवसर पर सुन्दरकाण्ड का आयोजन व रात्रि के समय भजन-कीर्तन हुए। यहां मंदिर महंत लक्ष्मणदास त्यागी जी महाराज व श्रीमद् भागवत कथा वाचक पं.नीलेश कृष्ण शास्त्री के सानिध्य में धर्मप्रेमीजनों द्वारा हनुमान जयंती मनाई गई जिसमें सुन्दरकाण्ड व छप्पन भोग दरबार श्री खेड़ापति सरकार के समक्ष लगाया गया। बाद में सभी प्रसाद के रूप में से वितरित किया।
बांकड़े मंदिर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मन मोहा, विशाल भण्डार भी हुआ
शहर से 8 किमी दूर स्थित सिद्ध क्षेत्र स्थल श्री बांकड़े हनुमान मंदिर पर भी श्री हनुमान जयंती को लेकर व्यापक तैयारियां की गई। यहां मंदिर महंत गिरिराज जी महाराज व डॉ.गिरीश जी महाराज के सानिध्य में हनुमान जयंती मनाई गई।
मंदिर स्थल पर महिला संगीत एवं भजनों की मनमोहक प्रस्तुति के साथ भगवान हनुमान की बाल लीलाओं का वर्णन सांस्कृति कार्यक्रम के रूप में प्रस्तुत किया गया जो सभी के आकर्षण का केन्द्र रहा। इसके अलावा मंदिर स्थल पर विशाल प्रांगण में भण्डारे का आयोजन भी किया गया जिसमें दूर-दराज से हाजारों लोगों ने प्रसादी पाकर पुण्य लाभ प्राप्त किया।
नवग्रह मंदिर पर विशेष आयोजन
नगर के एबी रोड़ स्थित श्री नवग्रह हनुमान मंदिर पर विशेष आयोजन किए गए। यहां मंदिर महंत के निर्देशन में विशेष पूजा अर्चना अलसुबह व देर रात्रि को कराई गई, साथ ही भजन मण्डली के माध्यम से भक्तजन सुमधुर भजन संध्या का लाभ लिया। हनुमान जयंती कार्यक्रम में यहां पूड़ी सब्जी का प्रसाद दिन भर अनवरत रूप से जारी रहा।
बड़े हनुमान मंदिर पर पूजा-अर्चन कर मनाई हनुमान जयंती
सिंहस्थ महाकुंभ के आगमन के साथ ही शहर के एबी रोड़ स्थित तुलसी आश्रम श्री बड़े हनुमान मंदिर पर महंत पुरूषोत्तमदास जी महाराज के सानिध्य में बड़े उत्साह के साथ हनुमान जयंती मनाई।
यहां विधिवत पूजन-अर्चना कार्यक्रम अलसुबह रखा गया व दिन भर हनुमान जी से ओतप्रोत कार्यक्रम हुए जिसमें भण्डारा, सुन्दरकाण्ड व अन्य कार्यक्रमों में स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
मंशापूर्ण व पंचमुखी हनुमान मंदिर पर रहेगी रौनक
शहर के एबी रोड़ स्थित श्रीपंचमुखी हनुमान मंदिर एवं मंशापूर्ण मंदिर पर भी हनुमान जयंती के आयोजन को लेकर व्यापक तैयारियां की गई। यहां मंशापूर्ण मंदिर पर जहां हनुमान जयंती के दिन विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद प्राप्त किया।