शिवपुरी। इस चिलचिलाती गर्मी में और जानलेवा जलसंकट में शिवपुरी वासियो के लिए एक बुरी खबर आ रही है कि सिंध जलावर्धन योजना पर काम कर रही दोशियान कंपनी अपनी जिद पर अडी हुई है जब तक अनुबधं नही होता है तब तक काम शुरू नही होगा।
बताया जा रहा है कि नपा और कंपनी के बीच के अनुबंध का प्रारूप आयुक्त विवेक अग्रवाल के पास है और वह कुंभ में व्यस्त हैं। इस कारण अनुबंध नहीं हो पा रहा है।
बताया यह भी जा रहा है कि पिछले कई माह से सिंध का पानी शिवपुरी लाने के नाम पर एक तरह से जनता को बेवकूफ बनाने का खेल खेला जा रहा है। ऐसा लगता है कि सिंध का पानी शिवपुरी न आने पाये। इस प्रयास में एक सशक्त लॉवी लगी हुई है और जिसकी लगाम किसके हाथों में है यह समझ नहीं आ रहा।
अब जब सब कुछ तय हो गया है। नगर पालिका और राज्य शासन ने दोशियान कंपनी की इच्छानुसार बीटीडब्लू फर्म का टेंडर निरस्त कर दिया है और दोशियान कंपनी को एक तरह से वर्क ऑर्डर दे दिया है। तब अब दोशियान कंपनी ने अनुबंध की जिद पकड़ ली है।
सवाल यह है कि अनुबंध होने में बाधा क्या है, नगर पालिका अधिकारियों का कहना है कि अनुबंध का प्रारूप आयुक्त विवेक अग्रवाल के पास है और वह कुंभ में व्यस्त हैं। इस कारण अनुबंध नहीं हो पा रहा है। सीएमओ रणवीर कुमार कहते हैं कि अनुबंध महज औपचारिकता हैं और यह एकाध दिन में हो जाएगा। लेकिन दोशियान कंपनी जहां पहले काम शुरू करने की बात कर रही थी वहीं उसने अभी तक काम का क ख ग भी शुरू नहीं किया है।
जानकारों का यह भी कहना है कि जब सबकुछ तय हो गया है फिर अनुबंध के अडना कंपनी की कोरी जिद है अनुबंध तो कभी भी हो सकता है कंपनी को काम शुरू कर देना चाहिए जिससे यह योजना अतिशीघ्र पूर्ण हो।
लेकिन नपा कानूनी रूप से डंडा कंपनी में क्यो नही कर रही है क्यो शांत बैठकर तमाशा देखा जा रहा है कौन है जो चाहता ही नही शिवुपरी में जलावर्धन योजना शुरू नही हो सके और कौन आगे पर भी पानी की राजनीति करना चाहता है हाल की सभी स्थिती को देखकर ये प्रश्र उठना शुरू हो गए है।