शिवपुरी। शहर कांग्रेस के अध्यक्ष सिद्धार्थ लढ़ा के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर कांग्रेस को मजबूती प्रदान करने व विधानसभा चुनाव में अहम योगदान देने के लिए पोलिंग बूथ स्तर की बैठकें शुरू कर दी गई है।
शहर के 39 वार्डों में यह बैठकें होंगी जिसमें पूर्व मंत्री एवं सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के द्वारा किए गए विकास कार्यों और महत्वाकांक्षी जन हितैषी योजनाओं के बारे में वार्डवासियों को बताया जाएगा ताकि वह कांग्रेस की विचारधारा में शामिल होकर कांग्रेस को सशक्त बनाने में अपना अमूल्य योगदान दे सके।
गत दिवस वार्ड क्रं.01 से इन बैठकों की शुरूआत हुई जिसमें शहर कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धार्थ लढ़ा ने कार्यकर्ताओं को भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को बताया और इससे अधिक से अधिक लोगों को शहर कांग्रेस से जोडऩे की अपील की।
बैठक में कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वह जमीनी स्तर से पार्टी को मजबूत बनाने में जुट जाऐं और पोलिंग स्तर तक जब हम मजबूत होंगें तो निश्चित रूप से प्रदेश और देश में कांग्रेस की सरकार होगी। इस अवसर पर अधिकाधिक सं या में शहर कांग्रेस व वार्ड के कार्यकर्ता मौजूद थे।