शिवपुरी। करैरा थाना क्षेत्र के झांसी हाईवे पर श्योपुरा के पास आज सुबह एक अज्ञात वाहन ने सड़क पार कर रहे युवक को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हाईवे पर श्योपुरा के पास रहने वाला वीरेन्द्र पुत्र राजाराम झा आज सुबह 7:30 बजे घर से निकलकर शौच जाने के लिए सड़क पार कर रहा था तभी झांसी की ओर से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने वीरेन्द्र में टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
बाद में सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक को अस्पताल लाई जहां चिकित्सकों ने उसका परीक्षण कर उसकी मौत की पुष्टी कर दी।