पिछोर। पिछोर थाना क्षेत्र के हि मतपुर पुलिस चौकी हि मतपुर गाव में 5 साल की बच्ची को सड़क पार करते समय एक बाईक सबार ने उड़ा दिया इस हादसे में उसकी मौत हो गई। बताया गया है कि बच्ची किसी दुकान पर समान लेने जा रही थी।
जानकारी के अनुसार हि मतपुर निवासी शिवानी बंशकार उम्र 5 वर्ष पिता काशीराम अपने घर से बीते रोज सड़क पार करके दुकान में कुछ सामान लेने गई थी लौटते समय शिवानी रोड पार कर रही थी तभी हीरो होंडा क्रमांक एमपी 07-एम एफ 8117 चालक ने रोड पार रही बच्ची को टक्कर मार दी।
इस हादसे में घटना स्थल पर ही बेहोश हो गई। राहगीरो ने शिवानी के घर सूचना दी,परिजन उसे बेहोशी की हालत में झांसी अस्पताल ले गए। लेकिन झांसी के डॉक्टरो ने शिवानी को ग्वालियर रैफर कर दिया। लेकिन शिवानी ने ग्वालियर पहुचने से पूर्व ही दम तोड दिया। पुलिस अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।