शिवपुरी। आम आदमी पार्टी द्वारा देश के वीर शहीदों के प्रति श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए गत दिवस तात्या टोपे बलिदान दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन जिला कार्यालय पर किया गया।
संगोष्ठी में जिला संयोजक एड.पीयूष शर्मा ने अमर शहीद तात्याटोपे के जीवन से ओतप्रोत अपने विचार व्यक्त कर सभी आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं को क्रांतिवीर बताया, साथ ही आशा व्यक्त की कि वह अमर शहीद तात्याटोपे के जीवन से प्रेरणा लेकर उनके पदचिह्नों पर चलेंगें।
इस दौरान पार्टी के प्रवक्ता भूपेन्द्र विकल, विपिन शिवहरे, अब्दुल आरिफ, राजेश कुशवाह, जितेन्द्र ओझा, विनोद अग्रवाल, पूरन सेन आदि सहित अन्य कार्यकर्तागण मौजूद रहे। संगोष्ठी उपरांत सभी आप कार्यकर्ता एकत्रित होकर अमरशहीद तात्याटोपे के समाधि स्थल राजेश्वरी रोड़ पर पहुंचे यहां सभी ने पुष्पांजलि अर्पित कर तात्याटोपे अमर रहे के नारे लगाकर उनके संस्मरणों को याद किया तत्पश्चात वन्दे मात्रम के साथ संगोष्ठी कार्यक्रम संपन्न हुआ।