शिवपुरी। गर्मियों के प्रारंभ होते ही जल संकट गहरा गया है। जिसके लिए नपा ने करोड़ों रूपए पानी की तरह बहा दिये हैं। लेकिन उसका नतीजा सिफर है। नपा द्वारा शहर में एक दर्जन से अधिक हाईडेंट बनाए गए हैं।
जिन पर नपा अधिकारियों की मिली भगत के चलते नपा के टेंकरों के स्थान पर निजी टेंकर पानी भर रहे हैं और उन्हें बाजार में 300 रूपए से 400 रूपए बेच रहे हैं। ऐसी स्थिति में जनता पानी के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हैं।
आज सुबह हाईडेंटों पर जाकर स्थिति का जायजा लिया गया तो वहां नपा की निष्क्रियता का दृश्य दिखाई दिया। नपा द्वारा जवाहर कॉलोनी से नोनकोल्हू की पुलिया तक बनाये गए हाईडेंटों पर नपा के टेंकर लाईन में लगे हुए थे और प्राइवेट टेंकर वहां से पानी भर रहे थे।
मौके पर जय वक्क्षेस्वर वाटर सप्लायर शिवपुरी का टेंकर पानी भर रहा था। जिस पर टेंकर मालिक धर्मेन्द्र सिंह (रत्नू)रावत लिखा हुआ था। वहीं दूसरे हाईडेंट पर आजाद हांजी होटल वाटर सप्लायर करैरा और जय दुर्गे इंजी. वक्र्स बैराड़ लिखा हुआ था।
जो हाईडेंट से पानी भर कर बाजार में विक्रय के लिए निकल गए। वहीं नपा के टेंकर वार्डों में न जाते हुए निजी स्थानों पर टेंकरों से पानी का विक्रय करते हुए देखे जा सकते हैं। ईदगाह के सामने नपा का एक टेंकर विवाह समारोह में टेंकर की सप्लाई देते हुए कैमरे में कैद हो गया। जब टेंकर के ड्रायवर से पूछा गया तो उसका कहना था कि उक्त टेंकर पार्षद के कहने पर यहां खाली किया जा रहा है।
निजी टेंकर भरे होने के कारण हो रही है समस्या
नपा द्वारा बनाए गए हाईडेंटों पर नपा के टेंकरों को भरने के लिए हो रही देरी के लिए नपा हाईडेंटों में पानी कम होने का बहाना बना रही है। जबकि जमीनी हकीकत इससे अलग है।
हाईडेंटों में पानी पूर्व की तरह ही है। लेकिन निजी टेंकरों को मिली भगत के कारण पानी भराने से यह समस्या उत्पन्न हो रही है। ऐसी स्थिति में नपा के टेंकर देरी से भरे हो रहे हैं और वह टेंकर वार्ड में पर्याप्त चक्कर नहीं लगा पा रहे हैं। जिससे ठेकेदारों को भी फायादा हो रहा है।