नलकूप होने के बाद भी वार्ड 3 में पेयजल का संकट, वार्ड 2 के लोगों का कब्जा

शिवपुरी। वार्ड 3 के स्थानीय निवासियों का कहना है कि उनके वार्ड के दो नलकूपों पर वार्ड क्रमांक 2 के लोगों ने जबरिया कब्जा कर रखा है। जिसके चलते वार्ड क्रमांक 3 के नागरिक पानी की एक-एक बूंद के लिए मोहताज हो रहे हैं। नागरिकों ने 2 में से एक नलकूप वार्ड 3 को देने की मांग की है। 

वार्ड निवासी राकेश शर्मा, राजेश जैन, बीपीएस राणा, दीपक तिवारी, मुकेश धाकड़, सोनू शर्मा, अमित शर्मा, रामू वर्मा सहित अनेक लोगों ने बताया कि सांसद सिंधिया और तत्कालीन नपा अध्यक्ष रिशिका अष्ठाना ने वार्ड में पेयजल समस्या को देखते हुए दो नलकूपों का खनन कराया।

 जिससे पानी की सप्लाई की जा रही थी, लेकिन वार्ड 3 के इन नलकूपों का उपयोग दो कि.मी. मनमानी पूर्वक शक्तिपुरम खुड़ा के लिए किया जा रहा है। लेकिन विवेकानंद के पास में रह रहे लोग प्यासे हैं। वार्ड वासियों ने मांग की कि दो बोरों में से एक नलकूप वार्ड तीन के लिए पूरी तरह फिक्स किया जाए।