पुलिस करायेगी मुफ्त वाईफाई बंद

शिवपुरी। शहर के दो प्रमुख स्थानों पर शुरू की गई मुफ्त वाईफाई सेवा को पुलिस बंद कराएगी क्योंकि वाईफाई शुरू करने के लिए कोई भी अनुमति नहीं ली गई है साथ ही देर रात तक युवक वाईफाई का उपयोग करते हुए सड़कों पर भीड़ लगाकर खड़े हो जाते हैं। 

ऐसी स्थिति में घटनायें घटने की आशंकायें भी प्रबल हो जाती है साथ ही भीड़ का फायदा उठाकर असामाजिक तत्वों का भी जमावड़ा उक्त स्थानों पर लगा रहता है। जिससे शहर की शांत फिजा खराब होती है। यहां तक की युवक मु त वाईफाई मिलने के कारण र्पोन साईड भी देखते हैं। 

जिससे युवकों का भविष्य भी खराब हो रहा है। इसे देखते हुए पुलिस ने मु त वाईफाई सेवा को बंद कराने का निर्णय लिया है। अभी तक शहर में वीर सावरकर पार्क और कन्या महाविद्यालय में यह सुविधा शुरू की गई थी, लेकिन इसकी कोई भी अनुमति नहीं ली गई थी। 

मु त बाईफाई बंद हो जाने के बाद अगर अनुमति के लिए कोई भी व्यक्ति आगे आता है तो उसके लिए सुबह 10 बजे से 5 बजे तक बाईफाई चलाने की अनुमति दी जा सकती है।