अध्यापक के सयुक्त मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन,1 मई को होगें भोपाल रवाना

शिवपुरी।  ल बे अरसे से अपनी मांगों को लेकर संघर्षरत् अध्यापक संवर्ग ने आज संयुक्त मोर्चा अध्यापक संघ के बैनर तले अपनी तेरह सूत्रीय मांगों को लेकर जिलाधीश की ओर से उपजिलाधीश सीबी प्रसाद को मु यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। 

मांगें पूरी होने तक आंदोलन जारी रखते हुये अध्यापक संयुक्त मोर्चा अब 1 मई को भोपाल कूच करेगा। जहां जंगी प्रदर्शन कर वादा निभाओं रैली में पूरे प्रदेश से अध्यापक एकत्रित होंगे। 

संयुक्त मोर्चा अध्यापक संघ की ओर से धर्मेन्द्र रघुवंशी, राज कुमार सरैया एवं महिला मोर्चा अध्यक्ष वंदना शर्मा ने बताया कि छठवें वेतनमान की विसंगति रहित गणना पत्रक शीघ्र जारी करने व स्वैच्छिक स्थानांतरण नीति शीघ्र लागू करने सहित अन्य मांगों को लेकर सैंकड़ों की सं या में अध्यापक एवं संविदा शिक्षक डीईओ कार्यालय के बाहर एकत्रित हुये।

जहां से रैली निकाल जिलाधीश कार्यालय पहुॅचकर जिलाधीश की ओर से   उपजिलाधीश सीबी प्रसाद को मु यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा।

आगे की जानकारी में उमेश करारे, अरविन्द सरैया, प्रीती शुक्ला, सविता गोयल ने वताया कि अध्यापकों का आंदोलन आदेश जारी होने तक सतत् रूप से जारी रहेगा 1 मई को भोपाल में अपनी मांगों के समर्थन में अध्यापक एवं संविदा शिक्षक जंगी प्रदर्शन कर बादा निभाओं रैली में शामिल होंगे। 

अध्यापक संयुक्त मोर्चा की ओर से इस ज्ञापन में वृजेन्द्र भार्गव, गोविन्द अवस्थी, सुनील उपाध्याय, संजय भार्गव, प्रदीप अवस्थी, विपिन पचौरी, ओमपुरी गोस्वामी, मनमोहन जाटव, अवधेश सिंह तोमर, सुनील वर्मा, भूपेन्द्र रघुवंशी, रामकृष्ण रघुवंशी, मनीष वैरागी,  आदि प्रमुख रूप से शामिल थे । संयुक्त मोर्चा अध्यापक संघ ने 1 मई को अधिक से अधिक सं या में भोपाल पहुॅचने की अपील की है।