कोलारस। अभी अभी खवर आ रही है कि जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के जगतपुर आईटीआई के सामने बाईक से गुना की तरफ से आ रहे थे तभी जगतपुर आईटीआई के पास पीछे से आ रहे कंटेनर ने तेजी और लापरवाही से कंटेनर चलाते हुए पीछे से टक्कर मार दी जिससे पीछे बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
जानकारी के जगतपुर आईटीआई के पास लता शिवहरे पति राजाराम शिवहरे उम्र 38 वर्ष निवासी मकरारा अपने रिस्तेदार के साथ गुना से शादी में से स मलित होकर लौट रही थी। तभी अचानक गुना की और से आ रहे कंटेनर क्रंमाक एच आर 55 एम 8812 के ड्रायवर ने तेजी और लापरवाही दिखाते हुये पीछे से बाईक में टक्कर मार दी। जिससे बाईक सवार महिला गिर कर कंटेनर के पहिए के नीचे आ गई।
महिला को देख कंटेनर ड्रायवर कंटेनर को छौड भाग ाडा हुआ। घायल महिला को प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र कोलारस ले गये। जहां महिला की हालात गंभीर देखते हुये जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया है।