शिवपुरी। शिवराज सरकार द्वारा घोषित विधायक कप खेल प्रतियोगिताओं का शिवपुरी में 1 मई से आयोजन होगा। इस प्रतियोगिता में संबंधित विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों के खिलाड़ी अध्ययनरत्, गैर अध्ययनरत्, नौकरीपेशा किसी भी आयु वर्ग के पुरूष खिलाड़ी भाग ले सकेंगे। प्रतियोगिता हेतु पंजीयन फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 23 अप्रैल 2016 निर्धारित की गई है। उक्त फार्म संबंधित नगर अथवा ग्राम पंचायत के मण्डल अध्यक्ष को जमा कर सकते है।
खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र शिवपुरी में पुरूष टेनिस बॉल क्रिकेट का आयोजन 01 मई 2016 से प्रारंभ किया जा रहा है। जिसमें किसी भी आयु वर्ग के पुरूष खिलाड़ी भाग ले सकते है।
प्रतियोगिता में सम्मिलित होने वाले खिलाडिय़ों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त खिलाडिय़ो को पुरस्कार के रूप में शील्ड, प्रमाण-पत्र, मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द सीरिज, बेस्ट बॉलर, बेस्ट बेस्टमैन को पुरस्कृत किया जाएगा। शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र के खिलाड़ी विधायक कप में अधिक से अधिक सं या में भाग लेकर उक्त प्रतियोगिता को सफल बनाए।
अधिक जानकारी के लिए जिला खेल परिसर, जाधव तालाब के पास शिवपुरी एवं सिंधिया जनसंपर्क कार्यालय शिवपुरी के दूरभाष क्रमांक 07492-223600 से संपर्क कर पंजीयन फार्म प्राप्त एवं जमा कर सकते है।