
राजस्थान क्रिकेट एवं कोटा डिवीजन के सेकेट्री आमीन पठान द्वारा दी गई जानकारी में बताया कि यह टीम राजस्थान क्रिकेट लीग की ओर से खेलेगी जिसमें इस होनहार खिलाड़ी का चयन आईपीएल की भांति लगने वाली बोली के माध्यम से हुआ है।
राजस्थान क्रिकेट बोर्ड में कपिल द्वारा अण्डर 19 एवं 23 के साथ-साथ रणजी ट्रॉफी की संभावित टीम में शामिल थे इसके लिए इनके चयन पर खरीददार टीमों द्वारा बढ़-चढ़कर बोली लगाई गई और कपिल का चयन उदयपुर मेवाड़ रॉयल्स में चयन हुआ है।
प्रतियोगिता में विजयी टीम को 25 लाख जबकि उपविजेता को 11 लाख रूपये की नगद राशि व शील्ड प्रदान की जावेगी। इसके अलावा इस प्रतियोगिता में 6 टीमें मैच खेलेंगी जिसमें अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में भाग ले चुके व्ही.व्ही.एस. लक्ष्मण, सौरभ गांगुली, वीरेन्द्र सहवाग जैसे सरीखे खिलाड़ी भी शामिल होंगें जिनके साथ कपिल यादव भी इस प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर उदयपुर मेवाड़ रॉयल्स का प्रतिनिधित्व करेंगें।
सभी मैचों का सीधा प्रसारण न्यू स्पोर्ट्स चैनल के माध्यम से शहरवासियों को भी देखने को मिल सकेगा। कपिल के इस चयन पर शहरवासियों, परिजन, मित्रगण व अन्य क्रिकेट प्रेमियों ने हर्ष जताते हुए बधाईयां दी है।