फर्जी ब्लीचिंग काण्ड: लेबोरिट्री में सही मात्रा में पाया गया ब्लीचिंग पाउडर

शिवपुरी। दो माह पूर्व नगर पालिका ठेेकेदार द्वारा दी गई सप्लाई में ब्लीचिंग पाउडर को चूना पाउडर बताकर पहले जनप्रतिनिधियों ने चूना भरे ट्रक को पकड़ा और अधिकारियों कर्मचारियों को साथ लेकर पंचनामा बनाकर चूने के पाउडर को सील कर दिया गया। 

जिसके बाद उक्त पंचनामा के आधार पर नपा जनप्रतिनिधि, अधिकारियों और कर्मचारियों के माध्यम से उक्त ब्लीचिंग पाउडर को सील कर जांच हेतु कार्यालय के पत्र क्रमांक 4102 दिनांक 7/12/15 को राज्य अनुसंधान प्रयोगशाला लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग श्यामला हिल्स भोपाल भेजी गई जिसमें ब्लीचिंग की मात्रा मानक अनुसार सही पाई गई जिसकी अब नगर पालिका द्वारा टेस्ट रिपोर्ट को मीडिया के माध्यम से सार्वजनिक की गई।