शिवपुरी का गौरव: सेना में मोहक को लेफ्टिनेंट की उपाधि

शिवपुरी। शिवपुरी के शांति नगर में रहने वाले शिक्षक राजू गर्ग के सुपुत्र एवं गोपालदास गर्ग (गोपाल जी)के भतीजे मोहक गर्ग सेना में लेफ्टिनेंट की उपाधि से स मानित किया गया है। 

मोहक गर्ग को स्टार उनके माता-पिता द्वारा लगाये गये। मोहक ने यह स मान प्राप्त कर न केवल अपने परिवार का नाम रोशन किया, बल्कि सेना में पूरे शिवपुरी जिले को पहचान दिलाई।


मोहक गर्ग ने अपनी 12 वीं की पढ़ाई में शिवपुरी में ही की, इसके बाद मोहक का सेना में टेक्निकल एंट्री स्कीम पूना में सिलेक्शन हुआ इसके इसके बाद एक साल तक गया बिहार में ट्रेनिंग ली और फिर तीन साल तक पूना के कॉलेज ऑफ मिलिट्री इंजीनियर में ट्रेनिंग ली और इसी दौरान गया में पासिंग आउट परेड में मोहक को ले िटनेंट की उपाधि मिली जिसके लिए उनके माता-पिता को बुलाया गया और उन्होंने मोहक को स्टार लगाकर यह उपाधि दी गई। मोहक की इस उपलब्धि पर परिजनों, ईष्टमित्रों सहित शहरवासियों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।