विजयाराजे सिंधिया कप की विजेता बनी हैप्पीडेज स्कूल

शिवपुरी-हैप्पीडेज स्कूल शिवपुरी में चल रहे पाँच दिवसीय श्रीमंत विजयाराजे सिंधिया क्रिकेट टूर्नामेंट का फायनल मैच बुधवार को हैप्पीडेज खेल मैदान में हैप्पीडेज स्कूल शिवपुरी व सालवान पब्लिक स्कूल दिल्ली के बीच खेला गया। 

जिसमें हैप्पीडेज स्कूल ने 41 रनों से जीत लिया। हैप्पीडेज स्कूल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया एवं निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 158 रन बनाए व प्रतिद्वंदी टीम को 159 रनों का लक्ष्य दिया। उसका पीछा करते हुए प्रतिद्वंदी टीम केवल 117 रनों पर सिमट गई। इस प्रकार हैप्पीडेज स्कूल ने यह मैच 41 रनों से जीतकर 'श्रीमंत विजयाराजे सिंधिया' ट्राफी अपने नाम कर ली। 

इस मैच के मैन ऑफ  द मैच रोहित चौरसिया रहे, जिन्होंने 4 ओवरों में 29 रन देकर 4 विकेट लिए व 103 रन बनाकर 8 विकेट लेने वाले सालवान पब्लिक स्कूल के खिलाड़ी सुखमीत सिंह को मैन ऑफ  द सीरीज के लिए चुना गया। 

समारोह के मु य अतिथि श्रीमलिक डायरेक्टर ऑफ नेश्नल पार्क, कर्नल गोडगे 35 वीं एन.सी.सी. बटालियन शिवपुरी, डॉ एस.के.वर्मा, सुरेन्द्रलाल दीवान, श्रीमती उमी दीवान, अरविन्दलाल दीवान, विद्यालय की संचालिका श्रीमती गीतादीवान, अर्जुनलाल दीवान एवं अदिति दीवान स्कूल प्राचार्य पद्मेश थपरियाल, मैच के सभी प्रायोजक कपिलजैन, एम.एम. हॉस्पिटल, बडाया हार्डवेयर, गोविन्द हार्डवेयर व सन्मति स्टेशनरी, सभी खेल प्रेमी एवं शहर के अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। 

विजेता व उपविजेता टीम को संजय गौतम की ओर से क्रमश: 11000 रू. व 5100 रू. नकद पुरूस्कार दिए गए व भूतपूर्व छात्र हर्षवर्धन रघुवंशी की ओर से दोनो टीमों को ट्राफी प्रदान की गई।