कैबीनेट ने जारी किया 8 करोड का पत्र,जल्द ही शुरू होगा जलावर्धन का काम

शिवपुरी। केबिनेट ने मड़ीखेड़ा जल आवर्धन के लिए स्वीकृत किए गए 8 करोड रुपए देने का करने का पत्र जारी कर दिया है। आदेश कॉपी लेने के लिए नपा कर्मचारियों एक दल सोमवार को भोपाल पहुंच रहा है।

जहां परियोजना पर काम कर रही कंपनी के कर्मचारियों के साथ उनकी बैठक भी है । नपा का कहना है कि अब शहर के भीतरी हिस्से में अगले 1 ह ते के भीतर हम काम शुर कर देंगे। 

मडीखेडा पाइप लाइन का 4:50 किमी खूबत घाटी और छिमछिमा हनुमान क्षेत्रफ ल पर ओपन पाइप लाइन बिछाने के मामले को सीएस के साथ होने वाली मंत्री यशोधरा राजे और वन विभाग के वरिष्ठ अफ सरों की बैठक के बाद तय किया जागा। सोमवार को इस संबंध में भी विचार विमर्श होना है। 

सोमवार को कैबिनेट द्वारा जारी किए 8 करोड रुपए के आदेश को लेकर हम कंपनी के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। मंत्री महोदय ने भी इस संबंध में जल्द काम शुर करने के निर्देश दे दिए हैं। शहर के अंदर हम 7 दिनों मे काम शुरु कर रहे हैं। 
केएम गुप्ता, प्रभारी मडीखेडा परियोजना