शिवपुरी। खराब सड़कें अब लोगों को हमलावर बनाने लगीं हैं। तंग आ चुके एक युवक ने क्षेत्रीय पार्षद को सरेराह पीटा डाला क्योंकि सड़कें खराब थीं, पार्षद से कहा तो वो कहानियां सुना रहा था। कुल मिलाकर शिवपुरी की सहनशक्ति खत्म हो रही है। यदि शीघ्र ही सड़कों का निर्माण शुरू नहीं हुआ तो कहीं ऐसा ना हो, नेताओं का घर से निकलना मुश्किल हो जाए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 16 के पार्षद लालजीत आदिवासी आज दोपहर 1 बजे बड़ौदी पर पानी की पाईप लाईन डलवाने के लिए नापतौल करवा रहे थे तभी एक युवक विकास तिवारी वहां पहुंचा और पार्षद से सड़कें डलवाने के लिए कहा जिस पर पार्षद ने समस्या बताते हुए युवक को समझाने का प्रयास किया।
लेकिन उक्त युवक पार्षद लालजीत से उलझ गया और मारपीट पर उतारू हो गया। जैसे तैसे पार्षद ने युवक से अपनी जान बचाई और भाजपा के पार्षद हरिओम नरवरिया, लाखन यादव और भाजपा के अन्य कार्यकर्ताओं के साथ कोतवाली पहुंचे। पुलिस भी आरोपी का दर्द समझती है अत: उसने शिकायत लेकर जांच शुरू कर दी।