शिवपुरी। सिरसौद थाना क्षेत्र के ग्राम रामखेड़ी में बीती रात्रि बहू बेटे के बीच हुए झगड़े में माँ की धक्का लग कर जमीन पर गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतिका भागवती बाई पत्नि बुद्धुराम जाटव के पुत्र और बहू बबली में रात के समय झगड़ हो गया था। दोनों की बीच मारपीट की जा रही थी तभी भागवती बीच बचाव करने आई जहां उसमें धक्का लग गया और वह जमीन पर गिर गई जिससे उसकी मौत हो गई।
यह सूचना जब रात्रि में पुलिस को मिली तो वह मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर मर्ग कायम कर लिया। बताया जाता है कि पत्नि बबली को अपनी बहिन का घर पर आना जाना ठीक नहीं लगता था। इस कारण दोनों पति पत्नि के बीच झगड़ा हुआ था।