पोहरी बिजली कंपनी ने सीएम हेल्पलाईन का मजाक बनाया

योगेन्द्र जैन/पोहरी। भाजपा सरकार ने मप्र की जनता की सुविधा के लिए सी.एम हेल्पलाईन सेवा शुरू की थी जिसका उददेश्य जनता की शिकायत का निराकरण कर उनको न्याय दिलाना था।

पोहरी मे विघुत विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों ने सी.एम.हेल्पलाईन का मजाक बनाकर सी.एम.हेल्पलाईन को गलत जानकारी दी गई शिकायत क्रमांक 1233018 पर उपभोक्ता नीलम चन्द्र जैन द्वारा मीटर चालू होने के बाद भी आंकलित खपत देने की शिकायत विघुत विभाग पोहरी एंव सी.एम.हेल्पलाईन पर की गई।

 उपभोक्ता की शिकायत को विघुत विभाग ने सही ढंग से न पढा न समझा और सी.एम.हेल्प लाईन को गलत जवाव भेजा गया जिसमें उपभोक्ता के घर पर अधिक लोड पाया गया जब उपभोक्ता का मीटर चालू है और वह अपने हिसाब से उपयोग करता है तो फि र लोड से क्या संबंध है।

सी.एम. हेल्प लाईन पर सहायक प्रंबधक विघुत विभाग विजय सोनी द्वारा मौके पर निरीक्षण कर उपभोक्ता के परिसर मे पाया गया के अनुसार आंकलित खपत के अनुसार दिया गया यह जानकारी सी.एम.हेल्पलाईन पर भेजकर अधिकारियों ने भी सी.एम.हेल्पलाईन का मजाक बनाकर रख दिया है यह सब स्थाीनय स्टॉफ की मनमानी से पोहरी की जनता का शोषण कर रहे है।