शिवपुरी। जिला कलेक्टर श्री राजीव दुबे ने जिले में चिन्हित किए गए अति कुपोषित (कम वजन) के बच्चों को सामान्य बच्चों की श्रेणी में लाने हेतु नगर में रेडक्रॉस की तर्ज पर संचालित अभियान के सामान ग्राम पंचायतों के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान संचालित करें।
इस अभियान के माध्यम से कम बजन के बच्चों को अतिरिक्त पोषण आहार प्रदाय कर उन्हें सामान्य बच्चों की श्रेणी में लाया जा सके।
जिला कलेक्टर श्री राजीव दुबे ने उक्त आशय के निर्देश महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास एवं राजस्व आदि विभागों के अधिकारियों की बैठक में दिए।
जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में अपर कलेक्टर श्री जेड.यू.शेख, जिला पंचायत के मु य कार्यपालन अधिकारी डी.के.मौर्य, सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
जिला कलेक्टर ने कहा कि शिवपुरी शहर में कम बजन के बच्चों को सामान्य बच्चों की श्रेणी में लाने के लिए जिला रेडक्रॉस समिति द्वारा बच्चों को केले, बिस्किट्स के साथ प्रोटीन एवं पोषक तत्वों से भरपूर खाद्य पदार्थ प्रदाय किए जा रहे, जिससे बच्चों केे बजन में काफी इजाफा हुआ है।
उन्होंने कहा कि कमजोर बच्चों के अभिभावकों को समझाईस दें कि पोषण आहार देने से जहां बच्चों का स्वास्थ्य ठीक रहेगा, वहीं बच्चों के बजन में वृद्धि होगी।
