शिवपुरी। जिले की बैराड़ नगर पंचायत इस समय दो सीएमओ के प्रभार के कारण चर्चा में रहती है कुर्सी एक अधिकारी दो,इस कारण कल बैराड नगर पंचायत के दोनो सीएमओ ऑफिस में ही भिंड बैठे और मामला बैराड कोतवाली से लेकर कलेक्टर शिवपुरी तक जा पहुंचा।
जानकारी के अनुसार नगर पंचायत मे पदस्थ सीएमओ सतीश चंद्र अग्रवाल का ट्रांसफर छतरपुर के हरपाल हो गया था,उनके स्थान पर कमल किशोर शिवहरे को भेजा गया। मगर सीएमओ का प्रभार पुराने सीएमओ अग्रवाल के पास ही रहा। दोनो ही सीएमओ नगर पंचायत कार्यालय बैराड में कुर्सी डालकर डट गए।
बताया गया हे कि आज नए सीएमओ ने शिवहरे ने सीएमओ अग्रवाल से प्रभार की मांग की तो दोनो के बीच विवाद हो गया। जमकर तू-तू,मैं-मै होने लगी। हलात यहां तक पहुंच गए कि सीएमओ शिवहरे सीएमओ अग्रवाल के खिलाफ बैराड थाने पहुंच गए।
सीएमओ शिवहने ने ने सीएमओ अग्रवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई कि अग्रवाल सरकारी रिकार्ड में हेराफेरी करने के उद्देश्य से उन्है रिकार्ड नही सौंप रहे,इसकी जांच की जाकर रिकार्ड दिलाया जावे।
इसके बाद सीएमओ शिवहरे और बैराड़ नगर पंचायत के पार्षद कलेक्टर शिवपुरी के पास भी पहुचं और उन्होने अग्रवाल सीएमओ के खिलाफ कार्यवाही करने के उद्देश्य से एक आवेदन भी सौपा।
