शिवपुरी। जिले के पोहरी क्षेत्र में एयरटेल की डीपी पर बिजली का कार्य कर रहे दो कर्मचारियों की मौत डीपी मे अचानक कंरट आने से दो कर्मचारी की मौत और एक घायय हो गया। इस घटना के विरोध में पोहरी की जनता ने सडको पर आकर चक्काजाम कर दिया शिवपुरी एसपी के आने के बाद यह जाम खोला गया।
इनकी हुई मौत
पोहरी में जिस एयरटेल टॉवर पर काम करने पहुंचे गंगाराम पुत्र उत्तम कुशवाह उम्र 30 वर्ष निवासी पोहरी एवं एयरटेल सुपरवाईजर महेश पुत्र रतन लाल गुप्ता उम्र 45 वर्ष निवासी पोहरी व लाईनमैन मप्र विद्युत मण्डल हरचरण पुत्र शिवचरण पाल निवासी दिनारा जिला शिवपुरी टॉवर काम कर रहे थे कि तभी अचानक करंट आ गया और टॉवर पर ऊपर से ही गंगाराम नीचे धड़ाम से गिरा और उसकी मौत हो गई वहीं नीचे सुपरवाईजर को भी हाथ में मौजूद तार से करंट लगा और उन्होंने भी दम तोड़ दिया लेकिन हेल्पर लाईन मैन महेश घायल हो गया। बताया जाता है कि बाद में कुछ देर बाद महेश की भी मौत हो गई।
कहां से आया करंट!
बताया जाता है कि जब एयरटेल पर कार्यरत कर्मचारी अपना काम कर रहे थे। इससे पूर्व पावर हाउस से परमिट लेकर ही लाईट बंद कराकर काम किया जा रहा था। सूत्रों के द्वारा बतायाजाता है कि पोहरी में अधिकांशत: अमला वर्षों से बिजली विभाग में अधिकारी-कर्मचारी पदस्थ है जो किसी के भी कहने पर बिजली को चालू ओर बंद कर देते है। संभवत: यह घटना भी इन्हीं के कारण हुई है जिसके चलते इन एयरटमेल कर्मचारियों को भुगतना पड़ा।
भड़का आक्रोश, लगाया जाम
इस घटना में एक साथ दो व्यक्तियों की मौत से पोहरी क्षेत्र के लोगों में विद्युत विभाग के खिलाफ आक्रोश भड़ उठा और लोगों ने मिलकर चक्काजाम लगा दिया। इस चक्काजाम से लगभग दो से ढाई घंटे जाम लगा रहा। शिवपुरी-श्योपुर-बैराढ़ रोड़ घटना के बाद से जाम के कारण बंद रही जिसे बाद में एसपी के प्रयासों से खोला गया।
एसपी ने खुलवाया जाम
घटनी की जानकारी लगते ही पुलिस अधीक्षक मो.युसूफ कुर्रेशी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और जाम खुलवाया। इस घटना को लेकर पोहरी के विद्युत विभाग स्टाफ के विरूद्ध पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है।
