शिवपुरी। जिला चिकित्सालय में तैनात गार्डों और अटेंडरों के बीच आज जमकर हाथापाई हुई। पहले गार्डों ने मरीज को ले जा रहे अटेंडरों को रोका जब अटेंडरों ने विरोध किया तो गार्डों ने उनकी मारपीट कर दी बाद में युवकों ने अपने साथियों को बुलाया और गार्डों की मारपीट कर अस्पताल से भाग गये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मेडीकल वार्ड की ओर वाले लोगों को वहां मौजूद गार्ड पास चैकिंग के लिए खड़े हुए जिनमें गार्ड दीपू नरवरिया, रवि रजक और पारदी सोनी वहां मौजूद थे।
उसी समय एक महिला मरीज को गंभीर अवस्था में तीन युवक लेकर मेडीकल वार्ड की तरफ जा रहे थे जिन्हें गार्डों ने रोक लिया और उनमें से एक युवक को मरीज के साथ जाने के लिए कहा लेकिन युवकों ने गार्डों से कहा कि उनकी हालत ज्यादा खराब है इसलिए एक व्यक्ति उन्हें नहीं ले जा सकता।
इसके बावजूद भी गार्डों ने उक्त दो युवकों को नहीं जाने दिया जिस पर गार्डों और युवकों के बीच मुंहवाद हो गया। इसी बीच गार्ड रवि रजक और पारदी सोनी ने दोनों युवकों की मारपीट कर दी।
जिस पर उक्त युवकों ने अन्य साथियों को वहां बुला लिया और दोनों गार्डों के डंडे छीनकर उनकी धुनाई कर दी यह देख तीसरा गार्ड दीपू नरवरिया बीच बचाव करने और अन्य गार्डों को घटना की सूचना दी तो सभी युवक अस्पताल से भाग खड़े हुए। जिन युवकों ने गार्डों की पिटाई की उनके नाम स्पष्ट नहीं हो सके।
