शिवपुरी। जिले के कोलारस थाना क्षेत्र में एक ट्रक चालक ने वाहन को लापरवाही से चलाते हुए रोड़ किनारे जा रहे एक युवक को टक्कर मार दी। घटना में घायल युवक के हाथ-पैर में चोट पहुंची है बाद में उसने पुलिस थाना कोलारस पहुंचकर अपने साथ हुई घटना को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराई।
जानकारी के अनुसार कोलारस थाना क्षेत्र में एबी रोड़ से गुजर रहे फरियादी नरेश पुत्र मोती लाल ओझा उम्र 27 वर्ष को एक ट्रक क्रमांक यू.पी.31- 3347 के चालक ने उस समय टक्कर मार दी। जब नरेश पड़ौरा चौराहे पर अपने गतंव्य को जाने के लिए किसी वाहन का इंतजार कर रहा था जब वह रोड़ से दूसरे पर जा ही रहा था कि तभी ट्रक चालक ने वाहन को अनियंत्रित व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए नरेश में जोरदार टक्कर मार दी और मौके से भाग गया।
घटना में घायल नरेश को अन्य लोगों द्वारा उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया और पुलिस को घटना के बारे में सूचना दी गई। बाद में पुलिस ने घायल नरेश की रिपोर्ट पर ट्रक क्रमांक यूपी 31-3347 चालक के विरूद्ध धारा 279,337 के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच में ले लिया है।
