शिवपुरी। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रो में अवैध रूप से शराब का कारोबार करने वालों के विरूद्ध पुलिस ने स त कार्यवाही की। जिसमें पुलिस इन अवैध शराब विक्रेताओं से 15 लीटर कच्ची शराब व 79 क्वार्टर देशी शराब जब्त की।
पकड़े गए सभी आरोपियों के विरूद्ध धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस थाना बैराढ़ में आरोपी बंटी रावत निवासी धतूरा, थाना मायापुर में आरोपी महिला विजोबाई कबूतरा निवासी मायापुर एवं बामौरकलां में आरोपी महिला कुंती कंजर निवासी बामौरकलां से क्रमशत: 5-5 लीटर कीमत 1500 रूपये की कच्ची शराब जब्त की। उक्त सभी आरोपियों द्वारा आए दिन गा्रम-ग्राम में जाकर कच्ची शराब का अवैध कारोबार किया जाता था।
इसके अलावा देशी शराब भी पुलिस ने जब्त की जिसमें थाना नरवर में आरोपी मोहन कुशवाह निवासी पारागढ़ से 20 क्वार्टर देशी शराब कीमत 1000 रूपये, थाना दिनारा में आरोपी मुन्ना लाल निवासी थनरा से 34 क्वार्टर देशी शराब कीमत 1360 रूपये व थाना पिछोर में आरोपी खलक सिंह लोधी निवासी छिरवाहा के कब्जे से पुलिस ने 25 क्वार्टर देशी शराब कीमत 1250 रूपये जब्त की।
उक्त आरोपियों द्वारा अवैध रूप से देशी शराब का कारोबार किया जा रहा था जिसकी सूचना संबंधित पुलिस थानों को मिली थी और पुलिस ने योजना बनाकर इन अवैध शराब विक्रेताओं को पकड़ा और शराब जब्त की। पुलिस का यह अ िायान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।
