शिवपुरी। कोतवाली थाना क्षेत्र में पोहरी वायपास से एक ट्रक को चैकिंग के दौरान रोका और जब तलाशी ली तो उसमें जानवरों को भरा पाया गया। आरोपी तस्करी के मकसद से इन पशुओं को अन्य दीगर क्षेत्र में ले जा रहे थे।
जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र में बीते रोज पुलिस सघन चैकिंग अभियान कर रही थी। इस बीच पोहरी वायपास पर पुलिस ने रात्रि के समय चैकिंग के दौरान एक ट्रक क्रमांक एम.पी.06 जी.ए.1108 को रोका और उससे वाहनों के कागजात की तलाशी ली।
इसके बाद जब वाहन को जांचा तो पाया कि उसमें 09 नग भैंसें मौजूद थी। इस मामले में वाहन के चालक आरोपी रामचित्र परमान निवासी मृगपुरा सरायछौला मुरैना से जब इस संबंध में जानकारी ली तो वह ज्यादा कुछ नहीं बता सका।
पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच में ले लिया है।
